Wednesday, January 19, 2022

चिकित्सीय साक्षी का अभिसाक्ष्य deposition of medical witness (sec 291 crpc)



  1. अभियुक्त की उपस्थिति में मजिस्ट्रेट द्वारा लिया गया और अनु प्रमाणित किया गया या इस अध्याय के अधीन कमीशन पर लिया गया ,सिविल सर्जन या अन्य चिकित्सा साक्षी का अभिशाप इस संहिता के अधीन किसी जांच विचारणीय अन्य कार्रवाई में साथ में दिया जा सकेगा यद्यपि अभी साक्षी को साक्ष्य के तौर पर नहीं बुलाया गया है।
  2. यदि न्यायालय ठीक समझता है तो वह ऐसे किसी अभिसाक्षी को समन कर सकता है और उसके अभिसाक्षी की विषय वस्तु के बारे में उसकी परीक्षा कर सकता है और अभियोजन अभियुक्त के आवेदन  पर वैसा करेगा।
Sec 291 A: मजिस्ट्रेट की शिनाख्त  रिपोर्ट

  1. कोई दस्तावेज जो किसी व्यक्ति या संपत्ति की बाबत किसी कार्यपालक मजिस्ट्रेट की स्वहस्ताक्षरित शिनाख्त जांच रिपोर्ट होनी तात्पर्यरिक है इस संहिता के अधीन किसी जांच विचारणीय अन्य कार्यवाही के सबूत के तौर पर उपयोग में लाई जा सकती सकेगी यद्धपि ऐसे मजिस्ट्रेट को साक्षी के तौर पर नहीं बुलाया जाएगा परंतु जहां ऐसी रिपोर्ट में ऐसे किसी संदिग्ध व्यक्ति का विवरण है जिसे भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 21 धारा 32 धारा 33 धारा 155 या धारा 157 के उपबंध लागू होते हैं वहां ऐसा विवरण इस उप धारा के अधीन उन धाराओं के उपबंधुओं के अनुसार के  प्रयोग में नहीं लाया जाएगा
  2. यदि न्यायालय ठीक समझता है तो अभियोजन या अभियुक्त के आवेदन पर ऐसे मजिस्ट्रेट को समन और उक्त रिपोर्ट की विषय वस्तु के बारे में उसकी परीक्षा कर सकेगा और करेगा।

Saturday, January 15, 2022

अब मिलेगी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए मुफ्त कानूनी सलाह




टेली लॉ योजना के संबंध में:-


न्याय विभाग एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत कानूनी प्रक्रिया को गरीब, असहाय, वंचित, पीड़ित, हाशिए पर बैठे लोगों व आम जनमानस तक सरल व सुगम तरीके से न्याय पहुंचाने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सीएससी ई गवर्नेंस के माध्यम से नई पहल की है । इसके तहत कॉमन सर्विस सेंटर पर ही सूचना एवं संचार तकनीक के इस्तेमाल के माध्यम से एक्सपर्ट वकीलों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जरूरतमंद लोगों से संवाद कराया जाएगा 

बिल्कुल मुफ्त कानूनी सलाह :-

इस योजना के अंतर्गत दहेज घरेलू हिंसा ,जमीन विवाद, संपत्ति के मामले , गिरफ्तार , एफ आई आर, जमानती व गैर जमानती अपराध जमीन संबंधी वाद तथा एससी एसटी  के प्रति अत्याचार आदि मामलों के बारे में टेली ला योजना के अंतर्गत कानूनी सलाह बिना एक भी पैसे खर्च किए दी जा रही हैं।


Friday, January 14, 2022

Kite Flying Banned (पतंग उड़ाने पर हो सकती है जेल)

 



क्या आपको पता है पतंग उड़ाने पर हो सकती है जेल:-

खुले आसमान के नीचे पतंग उड़ाना तो आपको भी खूब पसंद होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका यह सब आपको भारी पड़ सकता है नहीं जानते हैं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कुछ अहम जानकारी.......

भारत में पतंगबाजी करना है अवैध:-

जी हां भारत में पतंगबाजी करना अवैधानिक है ऐसा देश में लागू इंडियन एयरक्राफ्ट एक्ट 1934 के कारण है इस एक्ट में पतंग व गुब्बारे आदि उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। 1934 के भारतीय विमान अधिनियम के अनुसार भारत में पतंग उड़ाना गैरकानूनी है ।हालांकि पतंग उड़ाने के शौकीन लोगों के लिए लाइसेंस का भी प्रावधान है जिसके अंतर्गत पतंग उड़ाने की अनुमति है ।इंडियन एयरक्राफ्ट एक्ट 1934 की धारा 11 में पतंग को विमान की संज्ञा दी गई है ।हालांकि इस कानून का पालन कहां और किस प्रकार से किया जा रहा है इस पर कुछ भी कहना मुश्किल है लेकिन प्रावधान के तहत जब भी देश में  पतंगबाजी को लेकर कोई महोत्सव  होता है तो स्थानीय पुलिस प्रशासन व भारतीय नागरिक उड्डयन प्राधिकरण से अनुमति लेना आवश्यक होता है।

Thursday, January 13, 2022

प्लाट की रजिस्ट्री में हुई गलती को कैसे सुधारे(How to improve clerical mistake in sell deed





दोस्तों प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवनकाल में कभी न कभी तो भूमि /प्लाट तो खरीदता ही है लेकिन क्या आप जानते है कि यदि बैनामा करवाते समय यदि कोई तथ्य भूलवश छूट जाता है या गलत अंकित हो जाता है तो वह बैनामा तथ्य हीन हो जाता है जैसे गाटा संख्या चौहद्दी आदि तो उस भूल को दोबारा से कैसे ठीक करावे आइए आज हम आपको बताते हैं  वो प्रोसिडिंग जिससे आप इस भूल को दुरुस्त कर पावे और आपका बैनामा विधि सम्मत हो जावे:
  1.  विक्रय विलेख या प्लाट की रजिस्ट्री में हुई गलती को सुधार कराने के लिए सबसे पहले आपको वही विक्रेता जिससे आपको प्लाट विक्रय किया था तथा वही क्रेता जिसने प्लाट खरीदा था एवं दो गवाहों की आवश्यकता होगी।
  2.  अब आप ₹220 का स्टांप लेकर उसमें भूलवश छूटे हुए तत्सम को अंकित करा कर तथा पूर्व में हुए विक्रय पत्र का रजिस्ट्रीकृत क्रमांक व दिनांक डालकर स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होग।
  3. अब समस्त कागजात लेकर निबंधक/उपनिबंधककार्यालय में जमा करेंगे और निबंधक/उपनिबंधक उस शुद्धि पत्र पर आपके और विक्रेता के बयान तथा गवाहों के बयान लेकर उक्त शुद्धि पत्र का पंजीयन कर लेगा 
                  इस प्रकार से पूर्व में हुई विक्रय पत्र में भूल/गलतअंकन का सुधार विधि सम्मत हो जाएगा और उक्त शुद्धि पत्र हमेशा पूर्व में किए गए विक्रय पत्र के साथ पढ़ा जाएगा।

Wednesday, January 12, 2022

कोविड बूस्टर डोज के नाम पर धोखा(COVID booster Doj fraud)







भारत सरकार ने 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को बूस्टर डोज देना शुरू कर दिया है. ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के कारण लोग बूस्टर डोज प्राप्त करने की जल्दी में हैं और धोखेबाज इसका फायदा उठा रहे हैं. लोगों को ठगने का मौका एक नए घोटाले में साइबर अपराधी बूस्टर वैक्सीन की जानकारी देने के बहाने लोगों से अहम जानकारियां निकाल रहे हैं. उन विवरणों का उपयोग पीड़ित के बैंक खाते से पैसे निकालने के लिए किया जाता है।

 सबसे पहले धोखेबाज आपको कॉल करेगा और खुद को सरकारी कर्मचारी बताएगा. अपराधी ज्यादातर सीनियर सिटीजन को ही कॉल करता है. कॉल करते ही अपने बारे में बताने के बाद पूछता है कि डबल डोज लगा है या नहीं. कुछ मामलों में धोखेबाज के पास पहले से ही आपकी सारी जानकारी होती है. खुद को असली दिखाने के लिए वो आपसे नाम, उम्र, एड्रेस और अन्य डिटेल्स मांगता है. यहां तक कि खुद को असली दिखाने के लिए टीकाकरण की तारीख भी शेयर कर देते हैं.।

उसके बाद पूछा जाता है कि क्या आप कोविड-19 वैक्सीन बूस्टर डोज लेने में रुचि रखते हैं और क्या आप इसके लिए स्लॉट बुक करना चाहते हैं. डोज के लिए उपयुक्त तिथि और समय की पुष्टि करने के बाद, जालसाज आपके मोबाइल पर प्राप्त होने वाले ओटीपी के बारे में पूछेगा. यहीं से असली ठगी का काम शुरू होता है. ओटीपी वास्तव में आपके अकाउंट से मनी ट्रांसफर को मान्य करने के लिए है. एक बार जब आप उन्हें ओटीपी बता देते हैं, तो आपके बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं। 

इस वजह से आपको इस स्कैम से सावधान रहने की जरूरत है. आप अगर बूस्टर डोज लेने के लिए एलिजिबल हैं तो आप इसके लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं या जहां ऑन स्पॉट बुकिंग होती है उस सेंटर पर जाकर बूस्टर डोज ले सकते हैं. फोन पर या किसी अनजान व्यक्ति के साथ ओटीपी शेयर ना करें. 

Tuesday, January 11, 2022

बदलती दिनचर्या

  




 : मानव जीवन संघर्षों से भरा है आए दिन हम लोग  किसी न किसी संघर्ष को लेकर सुबह उठते है। 

प्रत्येक व्यक्ति रात को सोने से पहले सुबह की दिनचर्या के बारे में कुछ बेहतर करने की महत्वाकांक्षा लेकर सोता है किंतु सुबह उठते ही अपनी दिनचर्या में इस तरह मशरूफ हो जाता है की रात को सोने से पहले उसके द्वारा कुछ बेहतर करने की महत्वाकांक्षा को लेकर जो निर्णय लिया गया था वह उसे भूल कर अपने सुनहरे कल को लाने वाली शक्ति प्रयोग करना भूल जाता है जिससे मानव अपने समय को नष्ट करता है और जीवन में लगातार असफलताओं का सामना करते हुए जीवन को जीने का प्रयास करता है और किस्मत को दोष देता हैमानव को अपने लक्ष्य पर पूर्णतया समर्पित होना चाहिए जिससे उसके द्वारा लिए गए संकल्प को वह बहुत ही निष्ठा और ईमानदारी के साथ पूरा कर सके और अपने जीवन को सुखद और सरलता से जीने का एक मार्ग का निर्माण कर सकें व्यक्ति को अपने द्वारा लिए गए संकल्प को भूलना नहीं चाहिए 

 आइए जानते है कैसे अपनी दिनचर्या में सुधार करे।

  1. सबसे पहले आप अपनी नीद का आकलन करे कि आपको कितने घंटे सोना है प्राय: 7 या 8 घंटे ही नीद आती है तो आप  रात में जल्दी सोने का प्रयास करें जिससे आपकी नीद भी पूरी हो जायेगी और आप सुबह जल्दी जाग पाएंगे।
  2. अब प्रश्न है यह आता है कि जल्दी कैसे सोया जाए काफी लोगों को तो रात में जल्दी नींद ही नहीं आती सबसे अच्छा सोने का समय रात 10:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक होता है 
  3. रात को सोने से 2 घंटे पहले खाना खा ले ताकि पाचन ठीक से हो जाए तथा पानी पीकर सोए आप देखेंगे कि इसी से आपकी निद्रा में सुधार आने लगेगा
  4. सुबह जागने के बाद अपने इष्ट देव को याद करके दोनों हथेलियों को आपस में रगड़ कर उस ऊर्जावान हाथ को अपने चेहरे पर फेरे
  5. योगासन ,प्राणायाम ,अनुलोम-विलोम तथा वज्रासन में बैठकर योग का अभ्यास करें जिससे आपका शरीर ऊर्जावान महसूस करेगा तदोपरांत आप अपने दैनिक कार्यों से निवृत्त हो जाएं ।

दोस्तों आप अपने जीवन में ना तो नकारात्मक पहलू सोचे और ना ही नकारात्मक विचारों के साथ किसी के साथ व्यवहार करें थिंक पॉजिटिव एंड बी पॉजिटिव का नियम फॉलो करें।

क्या आप वास्तव में अपने दिनचर्या में सुधार लाना चाहते हैं तो हमें कमेंट सेक्शन बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।