Friday, January 14, 2022

Kite Flying Banned (पतंग उड़ाने पर हो सकती है जेल)

 



क्या आपको पता है पतंग उड़ाने पर हो सकती है जेल:-

खुले आसमान के नीचे पतंग उड़ाना तो आपको भी खूब पसंद होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका यह सब आपको भारी पड़ सकता है नहीं जानते हैं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कुछ अहम जानकारी.......

भारत में पतंगबाजी करना है अवैध:-

जी हां भारत में पतंगबाजी करना अवैधानिक है ऐसा देश में लागू इंडियन एयरक्राफ्ट एक्ट 1934 के कारण है इस एक्ट में पतंग व गुब्बारे आदि उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। 1934 के भारतीय विमान अधिनियम के अनुसार भारत में पतंग उड़ाना गैरकानूनी है ।हालांकि पतंग उड़ाने के शौकीन लोगों के लिए लाइसेंस का भी प्रावधान है जिसके अंतर्गत पतंग उड़ाने की अनुमति है ।इंडियन एयरक्राफ्ट एक्ट 1934 की धारा 11 में पतंग को विमान की संज्ञा दी गई है ।हालांकि इस कानून का पालन कहां और किस प्रकार से किया जा रहा है इस पर कुछ भी कहना मुश्किल है लेकिन प्रावधान के तहत जब भी देश में  पतंगबाजी को लेकर कोई महोत्सव  होता है तो स्थानीय पुलिस प्रशासन व भारतीय नागरिक उड्डयन प्राधिकरण से अनुमति लेना आवश्यक होता है।

No comments: